रुद्रपुर में कूड़े के ढेर देखकर भड़के मंडलायुक्त
रुद्रपुर। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बुधवार को रुद्रपुर में बन रहे कंप्रेस बायो गैस (सीबीजी) प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीबीजी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार को काम तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वेस्ट प्रोसेसिंग शुरू करना सुनिश्चित करें।
इसके बाद मंडलायुक्त ने रामपुर रोड स्थित एक होटल के पास व भदईपुरा आदि विभिन्न स्थानों पर बने कूड़े के ढेरों को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को सख्त निर्देश दिए कि जिस दुकान या संस्थान के आगे कूड़े का ढेर जमा है उनको नोटिस जारी किया जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर यदि कोई कूड़ा डालते हुए पाया जाता है तो नगर निगम उसके विरुद्ध कार्रवाई करे।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि पहाड़गंज में बने नगरीय ठोस अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण (लेंगेसी वेस्ट) से अब तक एक हजार बीस टन कूड़ा छांटकर अलग-अलग किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न डालने के लिए जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। सीबीजी प्लांट के शुरू होने से 10 टन कूड़ा प्रतिदिन निस्तारण कर कंप्रेस बायो गैस बनाई जाएगी। वहां डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि थे।