Wed. Apr 30th, 2025

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी आप

वर्ष 2023 में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर आप ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को आप कार्यकर्ताओं ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।

रविवार को धर्मुचक में आप कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग आप की ओर आकर्षित हो रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यों को पसंद किया जा रहा है। वर्ष 2023 में उत्तराखंड में नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव होने हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बीडी रतूड़ी ने कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा। उन्होंने पदाधिकारियों से लोगों को आप के दिल्ली मॉडल के प्रति जागरूक करने को कहा। दिल्ली की तर्ज पर ही आप पार्टी उत्तराखंड में भी विकास करेगी। इस दौरान रिंकू राठौर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर डीके पाल, अशोक सेमवाल, गणेश कुड़ियाल, जिलाध्यक्ष विजय पंवार, अल्पसंख्यक संगठन के जिला अध्यक्ष भजन सिंह, डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह, पूर्व सभासद गोपाल शर्मा, मोहम्मद मुस्तकीम, इकबाल तगाला, आयशा खान, मोहम्मद जूलफाम, संपन्न सैनी, पुरुषोत्तम सिंह, यामिनी सिंह, कश्मीरी लाल, बबीता कंडवाल, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शोएब, अंतरिक्ष सैनी, ओमकार सैनी, मोहम्मद समीर, इकबाल मलिक, बसन्त कुमार, राजेश थापा, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *