Fri. Nov 1st, 2024

धोनी का कमबैक! : भारतीय टीम में होगी महेंद्री सिंह धोनी की वापसी, बीसीसीआई लेगी बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत से है खास कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में हलचल शुरु हो गई है। कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि बीसीसीआई इस हार की वजह से बड़ा फैसला लेते हुए व्हाइट बॉस फॉर्मेट्स में दो अलग-अलग कप्तानों और अलग-अलग स्टाफ नियुक्त करने वाली है। इसी क्रम में एक रिपोर्ट यह सामने आ रही है कि बीसीसीआई पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को टी-20 फॉर्मेट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है।

धोनी संभालेंगे हेड कोच का पद

दरअसल, द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते कई सालों से बहुत अधिक वनडे और टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर हेड कोच राहुल द्रविड़ के वर्कलोड को मैनेज करने लिए बीसीसीआई टी-20 फॉर्मेट के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हेड कोच या डायरेक्टर का पद सौंपने का विचार कर रही है। पिछले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी को बतौर मेंटर भारतीय टीम से जुड़े थे, लेकिन इस बार केवल एक टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी इस साल भारत में होने वाले आईपीएल सीजन 16 के बाद आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे। जिसके बाद उनसे बात कर बीसीसीआई इस बड़े फैसले पर अमल कर सकती है। ताकि भारतीय टीम को तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में विजेता बनाने वाले कप्तान धोनी भारतीय टीम का मार्गदर्शन कर सकें।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फॉर्मुले पर काम करेगी बीसीसीआई 

गौरतलब है कि, मौजूदा वक्त में वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड टीम पहले से ही इस फॉर्मुले पर काम करती आ रही है। इंग्लैंड टीम में टेस्ट कप्तानी बेन स्टोक्स और हेड कोच का पद ब्रैंडन मैकुलम संभालते हैं। जबकि व्हाइट बॉल फॉर्मेट्स में जोस बटलर कप्तान और मैथ्यू मोट हेड कोच हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *