Mon. Apr 28th, 2025

पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन:हार से निराश होने की बजाय लक्ष्य निर्धारित कर सफलता के प्रयास करने चाहिए : बारड़

जैसलमेर कस्बे में मोकलसर पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार समापन समाराेह हुआ। मुख्य अतिथि अमराराम बारड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं। हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए अपितु अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के और प्रयास करने चाहिए। प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान पर राप्रावि भीलों की ढाणी, द्वितीय स्थान पर राउमाविद्यालय, खोखों में प्रथम राउमावि, द्वितीय राप्रावि भील बस्ती, जिम्नास्टिक में राप्रावि भीलों की ढाणी की केलम, एथलेटिक्स लंबीकूद में राप्रावि भीलों की ढाणी, पचास मीटर दौड़ में रामावि मोकलसर, सौ मीटर दौड़ में राप्रावि भीलों की ढाणी एवं चार सौ मीटर की दौड़ में राप्रावि राठौड़ा बेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राप्रावि राठौड़ा वेरा, द्वितीय राउमावि, जिम्नास्टिक में राप्रावि राठौड़ा वेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में जगदीश विश्नोई, बाबूलाल, मनोहरसिंह, देवीसिंह और केसाराम बारड़ ने सेवाएं दी। अायोजन समिति ने सभी भामाशाहों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर संगीता सिसोदिया, मदनलाल, पिंकी, विकास कुमार, रमेश जीनगर, जितेंद्र प्रजापत सहित ग्रामीण मौजूद रहे। पीईईओ रणछोड़राम बारड़ ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह, दल प्रभारियों एवं सहयोगियों का आभार जताया। आयोजन सचिव माणकचंद बारड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन बादरमल कच्छवाह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *