Mon. Apr 28th, 2025

मनरेगा मजदूरी:चार माह से 800 श्रमिकों को मनरेगा से रोजगार मिलने का इंतजार

जैसलमेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशीप में 800 जॉबकार्ड धारकों को मनरेगा मजदूरी उपलब्ध कराने के लिए गत एक साल पूर्व भेजे गए विकास कार्यों के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के बावजूद जिला परिषद कार्यकारी विभाग की टेक्निकल खामी के कारण चार माह से अटके पड़े हैं। इसके चलते करीब 800 मजदूरों को मजदूरी नसीब नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कि कुशीप ग्राम पंचायत की बैठकों में बाढ़ बचाव, ग्रेवल सड़क निर्माण, व्यक्तिगत टांका निर्माण इत्यादि के एक दर्जन प्रस्ताव स्वीकृति के लिए जिला परिषद कार्यकारी विभाग को भेजे गए थे। गत चार माह पूर्व उक्त मनरेगा कार्यों के प्रस्ताव जिला परिषद बाड़मेर की अाेर से ऑफलाइन लिखित आदेश के साथ स्वीकृत कर दिए गए लेकिन विभाग ने उक्त स्वीकृति में खामी रखते हुए कार्यों की वित्तीय स्वीकृति की ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया। इसके चलते पिछले चार महीने से उक्त कार्य विभागीय स्तर पर अटके पड़े हैं। सरपंच सहित ग्रामीणों ने कई बार पंचायत समिति प्रशासन से लेकर जिला परिषद के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *