निरीक्षण:प्रभारी सचिव ने सीएचसी का निरीक्षण किया
जैसलमेर सचिव ग्रामीण विकास विभाग व प्रभारी सचिव जैसलमेर मंजू राजपाल ने रामगढ़ सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम व रामगढ़ तहसीलदार साथ रहे। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य कार्मिकों के रिक्त पदों के बारे में अवगत कराया। साथ ही रामगढ़ में खतरा हो चुकी 108 एम्बुलेंस को बदलने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने इस समस्या के शीघ्र निराकरण करवाने की बात कही। ग्रामीणों ने प्रभारी सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ सीएचसी में कार्यरत 6 चिकित्सकों में से 4 चिकित्सकों का तबादला होने के बाद यहां की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं फार्मासिस्ट व अन्य कार्मिकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां ओपीडी में मरीजों की संख्या 300 से अधिक रहती है। रामगढ़ को करीब एक दशक से अधिक समय पूर्व आवंटित की गई 108 एम्बुलेंस अब खटारा हो चुकी जो गन्तव्य स्थान पर पहुंचने में दुगुना समय लेती है।