मतदाता जागरूकता कार्यक्रम:युवा अपनी वोटर आईडी अवश्य बनवाएं : अनिल कुमार अग्रवाल
धौलपुर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राजीविका के स्वयं सहायता समुह की महिलाओं के साथ फौजी गार्डन तसीमों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हम सबकी अहम जिम्मेदारी है सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए, अपनी वोटर आईडी अवश्य बनवायें। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली मे अपना दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बनवा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम जुड़वाने के लिए वर्ष में 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को अपना नाम निर्वाचन सूची में जुड़वा सकते है। राजीविका के स्वयं सहायता समुह की महिलाएं 18 साल के युवा एवं विवाह होकर आने वाली विवाहिताओं के नाम जुड़वाने के लिए जनजागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है।