Tue. Apr 29th, 2025

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच हुए नियुक्त, वसीम जाफर सहित इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

आइपीएल 2023 की नीलामी, जोकि 23 दिसंबर को कोच्चि में प्रस्तावित है, उससे पहले पंजाब किंग्स की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से बल्लेबाजी कोच के तौर पर भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर को नियुक्त किया है।

44 साल के जाफर ने पिछले साल आइपीएल के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया था लेकिन इस बार दोबारा वह इसी रोल में दिखेंगे। उन्होंने पहली बार 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच, पंजाब किंग्स के साथ काम शुरू किया था और 3 सीजन तक जुड़े रहे

इसके अलावा पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर चार्ल लैंगवेल्ट को सौंपी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन को सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन को कप्तान के तौर पर जबकि ट्रेवल बेलिस को मुख्य कोच के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

धवन को यह जिम्मेदारी मयंक अंग्रवाल के स्थान पर मिली है, जिन्हें टीम ने मंगलवार को रिलीज कर दिया था। इसके अलावा बेलिस भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की जगह लेंगे। मंगलवार को फ्रेंचाइडियों द्वारा रिलीज और रिटेन की आखिरी तारीख थी, जिसमें इस बार टीम ने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसके पास 32.2 करोड़ रुपये की राशि बची हुई है।

पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ी

रिटेन खिलाड़ी- शिखर धवन, शाहरुख खान, जानी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप, बलतेज सिंह, एलिस, रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *