Fri. Nov 1st, 2024

सेल्स, ब्रैंड मैनेजमेंट या मार्केट रिसर्च में हैं बेहतर संभावनाएं

सूचना तकनीक के इस युग में अब पारंपरिक क्षेत्र को छोड़कर अन्य नय क्षेत्र खुल रहे हैं जिसमें रोजगार के काफी अवसर है। ऐसे में युवाओं को बेहतर केरियर बनाने इस क्षेत्रों में उतरना होगा। ऐसे में अगर आप सेल्स, ब्रैंड मैनेजमेंट या मार्केट रिसर्च में करियर के बारे में सोच रहे हैं, तो इसमें काफी अच्छी संभावनाएं हैं। इसके लिए आपकी संवाद शैली बेहतर होनी चाहिए। जानें, मैनेजमेंट के क्षेत्र में कौन-कौन से विकल्प मौजूद हैं
ऑपरेशंस मैनेजमेंट-
अगर आप विपरीत परिस्थितियों को आसानी से संभाल लेते हैं और तकनीक में आपकी रुचि है, तो आप यह स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। यह क्वॉलिटी कंट्रोल और प्रॉडक्टिविटी इंप्रूवमेंट में अहम भूमिका निभाता है।
फाइनैंस-
नंबरों से खेलने का शौक रखने वाले इस लाइन में जा सकते हैं। ये लोग बैक एंड पर काम करते हैं और इंवेस्टमेंट बैंकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, कॉरपोरेट फाइनेंस वगैरह की रीढ़ की हड्डी होते हैं।
सिस्टम मैनेजमेंट-
यह स्पेशलाइजेशन आईटी से ताल्लुक रखता है और अच्छी टेक्निकल व बिजनेस समझ रखने वालों को इसे चुनना चाहिए। इसके बाद आपको सिस्टम कंसल्टेंसी, अकाउंट या प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट वगैरह में प्लेसमेंट मिल सकता है।
ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट-
इसमें काम करने वाले लोगों पर पूरे ऑफिस के लोगों का मैनेजमेंट होता है। इसके लिए आपके पास अच्छा व्यक्तित्व, अच्छी तरह बात करने की क्षमता और रिश्ते बनाने की कला का होना बेहद जरूरी है।
स्पेशलाइज्ड एमबीए-
कुछ इंस्टिट्यूस प्लेसमेंट्स को ध्यान में रखकर कोर्स भी पेश कर रही हैं, जिनमें रूरल मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, टेलिकॉम मैनेजमेंट, इंश्योरेंस मैनेजमेंट, फॉरिन ट्रेड उल्लेखनीय हैं।
इस तरह के हैं कोर्स-
एमबीए में दो साल की डिग्री के अलावा, एक साल का फुल टाइम प्रोग्राम, पार्ट टाइम एमबीए, डिस्टेंस लर्निंग एमबीए जैसे ऑप्शंस हैं। हालांकि हर पार्ट की अपनी-अपनी खूबी और खामियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *