OMG : चमचा बन गई JCB, कॉंक्रीट मिक्सर बना रहा मालपुए का घोल! लाखों की भीड़ के लिए खास इंतजाम देखें
भिंड. इन तस्वीरों में आप जिस जेसीबी और कॉंक्रीट मिक्सर मशीन को देख रहे हैं, वो किसी भवन निर्माण का काम नहीं कर रहीं! गौर से देखिए इन मशीनों का इस्तेमाल भोजन बनाने और सर्व करने में हो रहा है. तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह विशालकाय कड़ाहे में पक रही सब्ज़ी को जेसीबी से ट्रैक्टर में डाला जा रहा है. कॉंक्रीट मिक्सर का इस्तेमाल मालपुए का घोल तैयार करने के लिए किया जा रहा है. ये अनूठा तरीका भिंड ज़िले के दंदरौआ धाम में अपनाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होने की बात कही जा रही है.
ज़िले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में 11 दिवसीय ‘सियपिय मिलन समारोह’ हो रहा है. देश के अलग अलग राज्यों से लोग बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने को यहाँ ठहरे हैं. मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है, जिसे तैयार करने के लिए बड़ी बड़ी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है.