Fri. Nov 1st, 2024

छोटा गुढ़ा बनेगा क्रॉसिंग स्टेशन:रेलवे ने 23 और 24 नवंबर को 4 ट्रेन रद्द की, स्टेशन पर टेक्निकल वर्क होगा

सीकर रेलयात्रियों के जरुरी खबर है। छोटा गुढ़ा रेलवे स्टेशन को अब हाल्ट स्टेशन से क्रॉसिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए 2 दिन स्टेशन पर काम होगा। ऐसे में रेलवे ने इस ट्रैक पर चलने वाली 4 ट्रेन को रद्द किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 22 नवंबर को गाड़ी संख्या 09603 जयपुर-लोहारू स्पेशल, गाड़ी संख्या 14705 भिवानी – ढहर का बालाजी, गाड़ी संख्या 14706 ढहर का बालाजी-भिवानी और 23 नवंबर को गाड़ी संख्या 09604 लोहारू- जयपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

यह ट्रेन रद्द

  • गाड़ी संख्या 09603 जयपुर लोहारू स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर को रद्द रहेगी। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलती है। जो दोपहर को 3 बजकर 40 मिनट पर लोहारू पहुंचती है।
  • गाड़ी संख्या 14705 भिवानी – ढहर का बालाजी ट्रेन 22 नवंबर को रद्द रहेगी। यह ट्रेन भिवानी से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर चलती है। जो दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर डहर का बालाजी पहुंचती है।
  • गाड़ी संख्या 14706 ढहर का बालाजी – भिवानी ट्रेन 22 नवंबर को रद्द रहेगी। यह ट्रेन ढहर का बालाजी से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चलती है। रात करीब 10 बजे भिवानी पहुँचती है।
  • गाड़ी संख्या 09604 लोहारू जयपुर स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को रद्द रहेगी। यह ट्रेन लोहारू से 11 बजकर 25 मिनट पर चलती है। शाम 5 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुँचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *