बंजारा गैंग की दो करोड़ 80 लाख की संपत्ति को किया कुर्क
मेरठ। थाना बहसूमा पुलिस ने गैंग लीड़र शमीम बंजारा के भाई अकबर बंजारा व पीरू बंजारा की अवैध संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की।
सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया, थाना फलावदा पर पंजीकृत धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बहसूमा द्वारा की जा रही है। विवचेनात्मक कार्रवाई के दौरान ज्ञात हुआ कि गैंगलीडर शमीम बंजारा पुत्र पीरू बंजारा निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना फलावदा, सदस्य बाबू खाँ पुत्र हुसैनी फलावदा, रंजीत छिपी पुत्र दर्शन निवासी मलिया खुर्द तलबंडी सलेम थाना नकोदर जनपद जालन्धर (पंजाब), इकबाल पुत्र हाजी सईद निवासी ग्राम सम्भलहेड़ा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर के द्वारा गोकशी जैसे अपराध कारित करके अपराध से अर्जित अवैध धन से चल व अचल सम्पत्ति अपने व अपने परिजनों के नाम क्रय की गयी है। गैंगलीडर शमीम के द्वारा गिरोह बनाकर अपराध कर अर्जित संपत्ति को धारा 14(1) उप्र गिरोरबंद अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के अंतर्गत कुर्क किए जाने के संबंध में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना बहसूमा के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को आख्या तैयार कर प्रेषित की गयी। कोर्ट के आदेश पर जब्तीकरण की कार्रवाई लिसाड़ीगेट क्षेत्र में की गई। ग्राम लिसाड़ी, सन्नी गार्डन में स्थित संपत्ति (अनुमानित कीमत दो करोड़ 80 लाख रुपए) को कुर्क किया गया। इस दौरान राजस्व टीम के साथ तहसील सदर के तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद, पुलिस बल के साथ बहसूमा थाने के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान व लिसाड़ीगेट थाने के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह मय पुलिस बल के मौजूद रहें।