Thu. May 15th, 2025

गढ़वाल वन प्रभाग के चीफ सुशांत पटनायक ने कहा- अवैध खनन ना रोकने पर होगी कठोर कार्रवाई

हरिद्वार। वन क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार बढ़ रही घटनाओं से नाराज गढ़वाल वन प्रभाग के चीफ सुशांत पटनायक ने चेतावनी दी है कि अगर अवैध खनन नहीं रुका तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

वह हरिद्वार वन प्रभाग में अपने दौरे के दौरान शिवालिक के वन संरक्षक राजीव धीमान के साथ बैठक ले रहे थे। बैठक में हरिद्वार वन प्रभाग के सभी रेंज अधिकारी मौजूद रहे

गढ़वाल चीफ के दौरे को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग में दिनभर हलचल मची रही। वन महकमे के इन आला अफसरों ने श्यामपुर में पौधरोपण का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही इसी रेंज में मौजूद मॉडल क्रू स्टेशन का बारीकी से भी निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के बाद डिवीजन आफि‍स में सभी रेंज अधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी रेंजों में चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए पीआरटी के गठन पर भी चर्चा की गई

ग्राम स्तर पर तैनाती को बनाई जाने वाली प्राइमरी रेस्पांस टीम व संघन गस्त के माध्यम से मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के निर्देश दिए गए। वन क्षेत्रों में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए।

बैठक में वन क्षेत्रों मे चल रही वन विकास निगम की खनन की लाटों को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए। गौरतलब है कि निगम की लाटों में हर बार कुछ न कुछ शिकायतें सामने आती रहती है।

पिछले वर्ष हरिद्वार वन प्रभाग के सुरक्षा दल ने कई बार कार्रवाई भी की थी। वहीं कुछ समय पूर्व भी एक रेंज में अवैध खनन को लेकर गढ़वाल चीफ ने नाराजगी जाहिर करने के साथ ही सभी रेंजों को सख्त कारवाही के निर्देश दिए गए थे।

वन महकमे के उच्चाधिकारियों के इस फैसले की जम कर सराहना भी हुई थी। इस बार यहां चल रही निगम की लाटो को लेकर भी रेंज स्तर पर सख्त निर्देश जारी किए गए है। लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी

गढ़वाल चीफ द्वारा सभी एसडीओ और रेंज अधिकारियो के साथ बैठक की गईं बैठक में रेंजो में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी गई। साथ ही श्यामपुर रेंज मे स्थित क्रू स्टेशन और प्लांटेशन का भी निरिक्षण किया गया। गढ़वाल चीफ ने सभी रेंजर्स को समय पर काम पूरा करने तथा वन्यजीव संघर्ष और अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दिए है।”

मयंक शेखर झा, डीएफओ हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *