Thu. May 1st, 2025

अवैध खनन रोकने के लिए बनेंगे तीन विशेष चेक पोस्ट

काशीपुर। अवैध खनन रोकने के लिए काशीपुर में तीन चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। इन पर राजस्व, खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी वाहनों की चेकिंग करेंगे। चेक पोस्ट पर अवैध खनन के अलावा वाहनों की फिटनेस सहित दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। पहला चेक पोस्ट सोमवार को परमानंदपुर मार्ग पर लगाया गया और इस पर दस वाहनों की जांच की गई। सभी वाहनों में उपखनिज मानक के अनुसार पाया गया।

प्रशासन को क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। अवैध खनन को लेकर अपराध भी बढ़ रहे हैं। डीएम युगल किशोर पंत ने विशेष चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पहला चेक पोस्ट लगाया गया।

एसडीएम ने बताया कि चेक पोस्ट ऐसे स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां पास में ही धर्म कांटे हैं। अगर कोई वाहन ओवरलोड मिलता है तो उसका चालान किया जाएगा। चेकिंग के दौरान हेलमेट सहित वाहनों की फिटनेस और अन्य दस्तावेज भी देखे जाएंगे। पहला चेक पोस्ट परमानंदपुर से लोहिया को जाने वाले रास्ते पर लगाया गया है। पहले दिन दस वाहन चेक किए गए हालांकि इस दौरान कोई भी वाहन ओवरलोड नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि शेष दो पोस्ट भी जल्द बनाए जाएंगे। इस कार्रवाई में सहयोग करने के लिए डीएम की ओर से 12 पीआरडी जवान दिए गए हैं। ये चेकिंग में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर शिकंजा कसने की दिशा में ये प्रयास किए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *