Wed. Apr 30th, 2025

अस्पताल की गंदगी से नाराज डीएम ने ईओ का वेतन रोका

बागेश्वर। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया और डीएम अनुराधा पाल ने सोमवार को जिला अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में कई खामियां मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई और संबंधितों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेेतावनी दी। अस्पताल परिसर की नाली में गंदगी मिलने पर नाराज डीएम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने तक नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

विधायक गढ़िया पिछले कई महीनों से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन हर बार के निरीक्षण में समस्याएं जस की तस मिल रहीं हैं। सोमवार को भी अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब मिली। मरीजों ने डॉक्टरों के बाहर से दवाई लिखने की शिकायत भी की। विधायक ने व्यवस्थाओं के सही न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। सीएमएस को खराब और जंग लगी सामग्री को तत्काल हटाने, नई सामग्री, उपकरण खरीद के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा।

उन्होंने बाहर से दवाइयां लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए योजना बनाई जा रही है लेकिन जो सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका सदुपयोग होना चाहिए।
डीएम पाल ने अस्पताल की नाली में पसरी गंदगी की सफाई न होने पर नाराजगी जता ईओ को तत्काल नाली साफ करवाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने तक ईओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल पहले सीएचसी था जिसके कारण जगह की कमी है। अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कार्य चल रहा है। उन्होंने सीएमएस को छोटी-छोटी समस्याओं का संज्ञान लेकर उन्हें तत्काल दूर करने के लिए कहा। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, सीएमएस डॉ. वीके टम्टा आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *