Thu. May 1st, 2025

बिग ब्रेकिंग:- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में आज हरिद्वार से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, जानिए किस दिन कहां से गुजरेगी यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा उदलहेड़ी गांव से शुरू होगी
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि 22 नवंबर को सुबह 11 बजे भारत जोड़ो यात्रा उदलहेड़ी गांव से शुरू होगी। पूर्व सीएम हरीश रावत चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यात्रा उदलहेड़ी से प्रारम्भ होकर लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में पहले दिन समाप्त होगी।

23 नवंबर को नसीरपुर से यात्रा शुरू होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौणा होते हुए लंढौरा में समाप्त होगी।
24 नवंबर को लंढौरा से यह यात्रा प्रारम्भ होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रोहाल्की में सम्पन्न होगी।

हरीश रावत यात्रा के जरिये नौ ज्वलंत मुद्दे उठाएंगे
श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि हरीश रावत यात्रा के जरिये नौ ज्वलंत मुद्दे भी उठाएंगे। जो निम्‍न प्रकार हैं:

भाईचारे व सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण,
राष्ट्र भक्ति व राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार-प्रसार,
संसदीय लोकतंत्र और लोकतांत्रित संस्थाओं की रक्षा,
बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनजागृति,
महिलाओं के विरुद्ध अत्याचारों में लगातार वृद्धि व कानून व्यवस्था की स्थिति में भारी गिरावट,
हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र के अपहरण के विरुद्ध जनजागरण,
किसानों की मांग के अनुरुप गन्ने का खरीद मूल्य घोषित कराना,
हरिद्वार जनपद की ध्वस्त पड़ी हुई सड़कों का सुधारीकरण,
यात्रा में इन नेताओं के शामिल होने का दावा किया
श्रीगोपाल नारसन ने दावा किया कि इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, उपनेता भुवन कापड़ी , एआइसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *