बिड़ला परिसर श्रीनगर और डीएवी देहरादून पहुंचे फाइनल में
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में बिड़ला परिसर श्रीनगर और डीएवी (पीजी) देहरादून विजेता रहे। मंगलवार को दोनों टीमों में खिताबी भिड़ंत होगी।
सोमवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने किया। उद्घाटन मैच बिड़ला परिसर और एमकेपी देहरादून के बीच खेला गया। इसमें बिड़ला परिसर ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में डीबीएस देहरादून और एसआरटी परिसर टिहरी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें डीबीएस देहरादून जीता। तीसरा मैच में बीजीआर परिसर ने ओमकारानंद प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान ऋषिकेश को हराया। बिड़ला परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी, डीएवी और डीबीएस ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल में डीएवी और डीबीएस में मुकाबला हुआ। इसमें डीएवी फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में बिड़ला परिसर ने बीजीआर परिसर को हराया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि प्रो. आरसी भट्ट, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, खेल निदेशक एसएस बिष्ट, पर्यवेक्षक प्रो. राजपाल नेगी, चयनकर्ता शिव रतन सिंह रावत, आयोजक सचिव श्रीमती वंदना डोभाल, क्रीड़ा सचिव डॉ. हीरा लाल यादव, डॉ. मुकुल पंत आदि मौजूद रहे