एथलीट मानसी नेगी ने कहा- किसी भी व्यक्ति को शीर्ष पर पहुंचा सकता है अनुशासन एवं समय प्रबंधन

देहरादून : अनुशासन एवं समय प्रबंधन किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफलता के शीर्ष तक पहुंचा सकता है। यह संदेश सोमवार को उत्तराखंड की राष्ट्रीय रिकार्ड धारक चैंपियन एथलीट मानसी नेगी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं को दिया। मानसी ने प्रदेशभर के 500 छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उन्हें सम्मानित किया
मानसी नेगी ने हाल ही में गुवाहटी में संपन्न 37वीं राष्टीय सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए दस हजार मीटर की पैदल दौड़ (वाक रेस) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।
वर्चुअल स्टूडियो से छात्रों से किया संवाद
सोमवार को उन्होंने केंद्रीय वर्चुअल स्टूडियो से छात्रों से संवाद किया। इस दौरान टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कालेज मोलधार की छात्रा सीमा ने कहा कि मानसी की प्ररेणा से वह भी एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रही हैं
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के छात्र विनोद ने मानसी से प्रश्न पूछा कि उन्होंने किस प्रकार पढ़ाई के साथ खेलकूद की तैयारियों का सामंजस्य बैठाया। मानसी के गृह जनपद चमोली की राजकीय इंटर कालेज अल्कापुरी की छात्रा रेखा कुमारी ने मानसी से उनके शुरुआती खेल जीवन में कठिनाइयों और उनकी प्रेरणा को लेकर सवाल पूछा। इसके अलावा बच्चों ने मानसी से उनके दैनिक अभ्यास कार्यक्रम एवं डाइट प्लान के बारे में भी जिज्ञासा जाहिर की
मानसी ने बच्चों से विद्यालय स्तर पर होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने, गुरुजनों का मार्गदर्शन लेने व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलकूद में अनुशासन, निरंतन अभ्यास और सही खानपान का संदेश दिया। मानसी ने पूर्व ओलिंपियन एथलीट मनीष रावत को अपना प्ररेणास्रोत बताया
इस मौके पर देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित अनूप बिष्ट, समग्र शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक डा. मुकुल कुमार सती, समग्र शिक्षा के प्रशासनिक अधकिारी बीपी मैंदोली, एमएम जोशी आदि मौजूद रहे