मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- शिक्षित समाज से होगा राष्ट्र निर्माण

लैंसडौन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षित समाज से ही राष्ट्र निर्माण संभव है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले भारत की नींव युवा रख रहे हैं। उन्होंने जयहरीखाल के चिणबौ व नैनीडांडा के आंसौ-बाखल में वाटर फाल बनाने व जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम बनाने की योजना को स्वीकृति दी। साथ ही महाविद्यालय के लिए चारदीवारी निर्माण व विभिन्न नए विषय खोलने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने महान विभूति भक्तदर्शन को श्रद्धांजलि अर्पित की और भक्तदर्शन की पुत्री मीरा चौहान को भी सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने सोमवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते कहा कि शिक्षक की समाज व राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका है, जो व्यक्ति समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करता है, उसे समाज आजीवन याद करता है। उत्तराखंड की जनता के हितों को प्राथमिकता देने में स्वतंत्रता आंदोलनकारी भक्त दर्शन की अहम भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक व व्यक्तिगत जीवन काफी उत्कृष्ट रहा है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पूरे विश्व में शक्तिशाली पहचान बनी है। प्रत्येक क्षेत्र में नए रोडमैप बनाने के साथ संस्कृति व इतिहास के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण कार्य सरकार कर रही है। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के हास्टल के लिए चहारदीवारी निर्माण, महाविद्यालय में स्वरोजगारपरक पाठ्यक्रम सहित अन्य विषयों को स्वीकृति देने, नैनीडांडा के गुजडूगढ़ी में पर्यटन स्थल के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान व रिखणीखाल में सिंचाई नहरों के जीर्णोद्धार की योजना को स्वीकृत दी। दुगड्डा नगरपालिका के स्वास्थ केंद्र के उच्चीकरण के मानकों के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक दलीप सिंह रावत ने राजकीय इंटर कालेज के विद्यालय प्रकरण की ओर सीएम का ध्यान उत्कृष्ट करवाया। लैंसडौन क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए पर्यटन विकास की योजनाएं शुरू किए जाने की जरूरत है। यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने द्वारीखाल ब्लाक के सिंगटाली में गंगा नदी पुल निर्माण व केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी।प्राचार्य डा.लवली आर राजवंशी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय की पत्रिका उत्पयका का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थवाल, मंडल अध्यक्ष किरण बौठियाल, जिलाधिकारी आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा, दीपक भंडारी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भक्त दर्शन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूमि दानदाताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न संगठनों ने मांगों के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपे। जयहरीखाल में पेयजल की समस्या के साथ ही इंटर कालेज के निर्माण कार्य की जांच व छात्रावास से कालेज को विद्यालय भवन में शिफ्ट करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। जबकि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जयहरीखाल के कर्मियों के लिए आवासीय भवनों के निर्माण समेत कूड़ा प्रबंधन की भी मांग की गई।
सोमवार को भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलगांव के भूमिदाताओं ने 10.4 एकड़ कर समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने लोगों से सामाजिक कार्यों के लिए आगे आने की बात कही।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी भक्त दर्शन की पुत्री मीरा चौहान को भी सम्मानित किया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख दीपक भंडारी ने सीएम का ध्यान गुमखाल-देवडाली-सारी सड़क के डामरीकरण के साथ पीएमजीएसवाई की ओर से प्रखंड में बनाई गई सड़कों में गुणवत्ता की जांच की मांग उठाई। इस मौके पर समिति ने इंटर कालेज को छात्रावास से विद्यालय भवन में शिफ्ट करने का मुद्दा भी रखा।ज्येष्ठ प्रमुख अजय शंकर ढौढ़ियाल ने जयहरीखाल में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के लिए आवसीय भवन बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश सिंह रावत ने लैंसडौन में सरकारी कार्यालयों की स्थापना के साथ कैंट को सिविल निकाय में मिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की। छावनी परिषद के पूर्व सदस्य संजय नेगी ने सीएम को राजकीय परिवहन निगम की बस सेवाएं देहरादून के लिए बहाल करने की मांग की