राज्य स्तरीय बाल विज्ञान में सनेती ने मारी बाजी

बागेश्वर। चंपावत में आयोजित पहले राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव में जिले के बाल वैज्ञानिकों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञान नाटक के सीनियर वर्ग में जिला स्तर पर अव्वल रही लाल बहादुर इंका सनेती की टीम राज्य स्तर पर भी अव्वल रही। जूनियर वर्ग में जिला टॉप करने वाली पंत क्वैराली हाईस्कूल की टीम तृतीय रही। अन्य विधाओं में भी जिले के बाल वैैैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में 19 और 20 नवंबर को आयोजित बाल विज्ञान महोत्सव में जिले से 40 बाल वैज्ञानिकों ने पांच विधाओं में भागीदारी की थी। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के कविता पाठन में लक्ष्मी भौर्याल जीतीं। भारतीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में नरेंद्र सिंह असवाल, सावन कुमार, प्रिया जोशी को भी सम्मानित किया गया।
डीएम अनुराधा पाल, सीईओ गजेंद्र सिंह सौन, डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला, जिला विज्ञान समन्वयक दीप चंद्र जोशी, शिक्षक दीपा बिष्ट, संजय कुमार, अंकुर नेगी, आशा बुटोला, दीप्ति बोरा आदि ने विजेताओं को बधाई दी है