Wed. May 14th, 2025

रेल सेवाओं पर कोहरे का असर, एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी ऋषिकेश से चलने वाली ये ट्रेन

ऋषिकेश :  मैदानी क्षेत्र में पड़ रहे कोहरे का असर रेल सेवाओं पर पड़ने लगा है। बदलते मौसम को देखते हुए की बेरूखी के चलते उप्र के प्रयागराज और ऋषिकेश के बीच संचालित एक्सप्रेस को एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद करने का निर्णय लिया है।

सप्ताह में तीन दिन होती है संचालित

ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है। प्रयागराज प्रात: 7.20 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचती है। जबकि दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती है

शीतलहर और घने कोहरे के चलते रद रहेगी ट्रेन

यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ को जोड़ते हुए प्रयागराज पहुंचती है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्र में दिसंबर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्रयागराज-योगनगरी एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक स्थगित रहेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *