600 मीटर की दौड़ में सूजल और सोनिका जीती
युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता यहां बादशाहीथौल के बंगाचली खेल मैदान में शुरू हुई। पहले दिन अंडर-14 आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सूजल व सोनिका जीती।
सोमवार को बंगाचली के खेल मैदान में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसाईं ने बताया कि पहले दिन अंडर-14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में पांगरखाल के सूजल प्रथम, देवरी के गौरव द्वितीय और पांगरखाल के ऋषभ तृतीय रहे। बालिका वर्ग में पलास की सोनिका प्रथम, पांगरखाल की अंशिका द्वितीय और दिखोलगांव की इशिता तृतीय रही। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, रविंद्र सेमवाल, राजपाल मिंया, संदीप रावत, ब्लाक खेल समन्वयक यशपाल रावत, शक्ति जोशी, पंकज बरवाण, राजेंद्र डोभाल, निर्णायक मंडल में भरतराम बडोनी, मनोज नेगी आदि मौजूद थे