कुमाऊं में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
हल्द्वानी : कुमाऊं मंडल में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। वहीं, शुक्रवार के बाद से हल्द्वानी समेत प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने लग जाएगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक इसका मुख्य कारण हवा में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होगा
आंकड़ों के मुताबिक 23 नवंबर तक धुंध की संभावना शून्य प्रतिशत है। जबकि 24 नवंबर को 4 से 13 प्रतिशत धुंध छाने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। दरअसल सर्दी के मौसम में नम हवा ऊपर उठती है तो ठंडी हो जाती है। इसके बाद जल वाष्प इकट्ठा होकर जल की बूंदों में तब्दील होती है। इससे कोहरा होता है।
ये सूक्ष्म बूंदें धुआं और धूल में शामिल हो जाती है, जो धुंध बनती है। मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं में न्यूनतम तापमान फिलहाल स्थिर बना हुआ है। इस वर्ष पश्चिमी दिशा से हवा के बहाव का असर देखने को मिलेगा और रिकार्ड तोडऩे वाली ठंड 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी के बीच में होगी।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 23 11
पंतनगर 24 13
नैनीताल 13 08
मु1तेश्वर 12 07
अल्मोड़ा 14 08
चंपावत 14 08
पिथौरागढ़ 15 07
बागेश्वर 14 06
नैनीताल का तापमान रहा स्थिर
सोमवार को नैनीताल जिले का तापमान स्थिर रहा। अगले दो दिन मैदानी क्षेत्रों में तापमान शुष्क रहने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा व 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात देखने को मिल सकता है