डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का धमाकेदार आगाज, 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराकर की शुरुआत
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप, 2022 का धमाकेदार आगाज किया है। पहले मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। हालांकि, तीसरे दिन का सबसे खास मैच रहा अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब जहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
ग्रुप डी के इस मुकाबले में फ्रांस के लिए जीत के हीरो रहे ओलिवर गिरोड जिन्होंने फ्रांस की तरफ से दो महत्वपूर्ण गोल दागे और इस सर्वाधिक गोल करने के मामले में उन्होंने थिएरी हेनरी के 51 गोल की बराबरी कर ली जो अब तक फ्रांस की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी थे
फ्रांस की तरफ से पहला गोल एड्रियन रेब्योट ने 27वें मिनट में जबकि दूसरा गोल ओलिवर गिरोड ने 32वें मिनट में दागा। हालांकि, गोल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 9वें मिनट में ही कर दी थी जब ग्रेग गुडविन ने गोल कर फ्रांस की टीम पर शुरुआती दबाव बना दिया था
पहले हाफ में 2-1 की बढ़त लेने वाली फ्रांस की टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना अटैक जारी रखा। इसी का नतीजा था कि पिछले वर्ल्ड कप के हीरो काइलियन एमबापे ने पहले 68वें मिनट में और फिर गिरोड ने 71वें मिनट में गोल दागकर स्कोर लाइन के अंतर को 4-1 कर लिया। इस जीत के साथ ही फ्रांस की टीम 3 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। फ्रांस का अगला मैच 26 नवंबर को डेनमार्क से होगा