मैनचेस्टर युनाइटेड से अलग हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्लब ने की पुष्टि
लंदन, लगातार अनदेखी से नाराज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अंतत: इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का साथ छोड़ दिया है। मंगलवार देर रात क्लब ने इसकी पुष्टि की। युनाइटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया, रोनाल्डो ने आपसी सहमति के बाद तत्काल प्रभाव से क्लब को छोड़ रहे हैं। क्लब में उनके सराहनीय योगदान के लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं। उन्हें और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मैनचेस्टर युनाइटेड में हर कोई कोच एरिक टेन हेग के मार्गदर्शन में टीम की प्रगति और सफलता के लिए काम कर रहा है
क्लब छोड़ने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि वह मैनचेस्टर युनाइटेड और उसके प्रशंसकों से प्यार करते हैं और यह कभी नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए नई चुनौती तलाश करने का सही समय है। मैं टीम और उसके हर सदस्य को बाकी सत्र के लिए शुभकामनाएं देता हूं। रोनाल्डो ने युनाइटेड की ओर से 346 मैच खेले और 145 गोल किए। 2003 से 2009 के बीच रोनाल्डो ने क्लब के साथ आठ बड़े खिताब जीते थे।’
बता दें कि पिछले महीने रोनाल्डो ने एक टीवी साक्षात्कार में युनाइटेड प्रबंधन और कोच टेन हेग पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। रोनाल्डो ने कहा था कि कोच टेन हेग और क्लब से जुड़े कुछ अधिकारी उन्हें निकालना चाहते हैं और दोबारा क्लब में आने के बाद उनके साथ विश्वासघात किया गया। उन्होंने कहा था कि वह कोच को पसंद नहीं करते हैं और उनका सम्मान नहीं कर सकते। रोनाल्डो के इस साक्षात्कार के बाद क्लब ने उन पर कार्रवाई करने की बात कही थी। हालांकि साक्षात्कार के बाद ही रोनाल्डो क्लब छोड़ने के संकेत दे चुके थे