Wed. Apr 30th, 2025

अब वरिष्ठ नागरिक घर बैठे ले सकते हैं प्राथमिक उपचार, बस करना होगा टोल फ्री नंबर पर काल

देहरादून : वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे निश्शुल्क प्राथमिक उपचार मिलेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन करने पर स्वास्थ्य टीम जरूरतमंद के घर पहुंचती है और प्राथमिक उपचार देती है। अगर आवश्यक होता है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। फिलहाल योजना को ट्रायल के तौर देहरादून और हल्द्वानी में लागू किया गया है। करीब 16 हजार वरिष्ठ नागरिक योजना का लाभ ले चुके हैं।

समाज कल्याण निदेशालय की ओर से स्टेट एक्शन प्लान फार सीनियर सिटीजन (एसएपीएसआरसी) योजना की शुरुआत की गई है। प्रथम फेज में योजना का लाभ देहरादून और हल्द्वानी में मिल रहा है। जिसकी मानिटरिंग जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा की जा रही है।

दरअसल, समाज कल्याण निदेशालय की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को निविदा निकाली गई थी। हेल्पएज इंडिया ने इसके लिए आवेदन किया। अप्रैल 2022 में देहरादून और हल्द्वानी में इसका ट्रायल शुरू किया गया।

हेल्पएज इंडिया के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर कृष्णा अवतार ने बताया वरिष्ठ नागरिक के लिए टोल फ्री नंबर 18001801253 जारी किया गया है। किसी वजह से टोल फ्री नंबर व्यस्त आता है तो 9410133887 पर भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताई जा सकती है।

जानकारी मिलते ही टीम मरीज के घर जाती है और प्राथमिक उपचार देती है। अगर जरूरी होता है मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि मलिन बस्ती, अकेले रहने वाले बुजुर्ग, वृद्धा आश्रमों में रहने वालों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है

योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक के पास आधार कार्य या वोटर आइडी होना चाहिए। समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह ने बताया हेल्प एज इंडिया की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा की मानिटरिंग विभाग द्वारा की जा रही है।

योजना को लाभ वरिष्ठ नागरिकों को देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है। ये टीम फोन पर जानकारी मिलने के बाद मरीज के घर जाकर जांच करती है। जरूरत होने पर मरीज को अस्पताल भी पहुंचाया जाता है। निश्शुल्क उपचार का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक ले सकें, इसके लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *