ब्राजील के सामने सर्बिया की चुनौती, रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का सामना घाना के साथ
दोहा, पांच बार विश्व कप चैंपियन रहे ब्राजील के सामने गुरुवार को लुसैल स्टेडियम में सर्बिया चुनौती पेश करेगा। ब्राजील इस बार भी ट्राफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछली बार ग्रुप स्टेज में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया था। ब्राजील कतर में आने वाला एकमात्र देश है जिसने 1930 से सभी विश्व कप में भाग लिया है। ग्रुप स्टेज से पिछले 15 विश्व कप से ब्राजील कभी नहीं बाहर हुआ है। ग्रुप स्टेज में अंतिम बार 1998 में नार्वे से ब्राजील को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, 20 साल पहले 2002 में ब्राजील विश्व कप चैंपियन रहा था
ऐसे में इस बार कोच टिटे की शीर्ष रैंकिंग टीम के सामने चुनौती होगी को वह पांच बार के इतिहास को एक बार और दोहराएं। 2018 में क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर बाहर हुई ब्राजील की टीम के सामने सर्बिया चुनौती पेश कर सकता है। 15 मैच से एक भी मैच नहीं हारे ब्राजील का आत्मविश्वास अभी चरम पर है। उन्होंने सभी अंतिम सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। सर्बिया के विरुद्ध उन्होंने दोनों मुकाबले जीते हैं। साथ ही उन्हें अबतक गोल रहित रखा है। ब्राजील किसी भी टूर्नामेंट में अंतिम बार 2021 में कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के विरुद्ध फाइनल में हारा था। इस मैच में उन्हें 1-0 से हार झेलना पड़ा था। उनके फारवर्ड नेमार, विनिशस जूनियर अभी फार्म में हैं
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बार पांचवां और अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं। 37 वर्षीय स्टार फारवर्ड के मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब से आपसी सहमति से करार खत्म करने के बाद अब सभी क्लब की नजरें उनके विश्व कप प्रदर्शन पर होंगी। हालांकि, रोनाल्डो ने पहले भी कहा था कि क्लब के साथ उनके चल रहे विवाद का असर विश्व कप में उनके और उनकी टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा
गुरुवार को दोहा के स्टेडियम 974 में होने वाले ग्रुप ई के दूसरे मुकाबले में यूरोपीय टीम पुर्तगाल की भिड़ंत अफ्रीकी टीम घाना से होगी। अफ्रीकी टीम विश्व कप में सबसे कम रैं¨कग-61 वाली टीम है। ग्रुप की अतिरिक्त दो टीमें उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के मुकाबले भी घाना सबसे कमजोर टीम है। 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप को छोड़कर कभी भी घाना क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सक्षम नहीं हुआ है। हालांकि, इस बार थामस पार्टे और मोहम्मद कुडुस पर सबकी निगाहें होंगी, दोनों अपने-अपने क्लब के लिए फार्म में दिखे। कोच फर्नांडो सैंटोस की टीम पुर्तगाल जीत के साथ विश्व कप में आगे ही राह आसान करने उतरना चाहेगी
2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने वाली टीम में अटैक, मिडफील्ड और फुल बैक में अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये टीम को गहराई प्रदान करते हैं। अपने कड़े निर्णय के लिए प्रसिद्ध सैंटोस नेशंस लीग में धुर विरोधी स्पेन के विरुद्ध मैच में रणनीतिक कारणों से रोनाल्डो के बिना टीम को उतार चुके हैं। रोनाल्डो के जीवन में मची उथल-पुथल के बावजूद बिना उनके टीम को उतारने का वह विचार नहीं करना चाहेंगे।