Sat. Nov 23rd, 2024

पांच ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर दाखिल हुए सात नामांकन

जनपद पौड़ी में त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में पांच ग्राम पंचायतों में प्रधान के पद पर सात प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किए हैं जिनमें से तीन पदों पर ग्राम प्रधान का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। सिर्फ दो ग्राम पंचायतों में ही प्रधान पद पर प्रत्याशियों में टक्कर देखने को मिलेगी जबकि एक क्षेत्र पंचायत सीट व चार ग्राम प्रधान पदों पर कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 914 पदों के सापेक्ष सिर्फ 17 नामांकन ही विभाग को मिले हैं।

जनपद पौड़ी में त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में रिखणीखाल के बडियार गांव में प्रधान पद पर प्रीति देवी व बलवीर सिंह ने नामांकन किया है। बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत सिसई में मंजू व संतोष ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा यमकेश्वर ब्लाक के जोगियाड़ा में संगीता देवी, कोट ब्लाक के कांडा में नीलम देवी व ग्राम पंचायत लसेरा में मुकेश ने नामांकन किया। जांच में निर्वाचन विभाग ने सभी को वैध पाया है। तीसरे उप चुनाव में भी ब्लाक थलीसैण की क्षेत्र पंचायत सीट कठूड़ में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। ग्राम प्रधान पद पर एकेश्वर में बमोली, कोट ब्लाक के खोला कंडवालस्यूं, नैनीडांडा के पंजाराबड़ा, द्वारीखाल ब्लाक के पाली डबरालस्यूं में किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन गोदियाल ने बताया कि पांच ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर 17 नामांकन हुए हैं। गोदियाल ने कहा कि तीसरे उपचुनाव में भी रिक्त रह गई सीटों पर आरक्षित जाति के प्रत्याशी नहीं मिल पाए जिसके चलते इन सीटों पर कोई नामांकन नहीं हो पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *