पाटी पशु चिकित्सालय को मिली एंबुलेंस
पाटी (चंपावत)। यहां पशु चिकित्सालय को बुधवार को पशु मोबाइल एंबुलेंस की सौगात मिली है। अब क्षेत्र के पशुपालक घर बैठे पशुओं का उपचार करवा सकेंगे। पाटी के पशु चिकित्सालय में मोबाइल एंबुलेंस पहुंचने पर चिकित्सालय के स्टाफ के साथ पशुपालकों ने नई सुविधा का स्वागत किया।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सती ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री की पहल पर यह एंबुलेंस पाटी पशु चिकित्सालय को मिली है। डॉ. सती ने बताया कि अब पशुपालक 1962 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस को अपने घर तक मंगा कर अपने पशुओं का इलाज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कई बार मौसम खराब और अन्य कारणों से पशुपालक अस्पताल तक पशुओं को नहीं पहुंचा पाते थे। मोबाइल एंबुलेंस आने से अब काश्तकार अपने पशुओं का घर पर ही उपचार करा सकेंगे। मोबाइल एंबुलेंस के सहारे अस्पताल तक भी लाया जा सकेगा। बताया कि एंबुलेंस में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक चालक तैनात रहेंगे। यह एंबुलेंस सुबह नौ बजे से तीन बजे तक अपनी सेवाएं देंगी