Sat. Nov 23rd, 2024

बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान की बताई बारीकी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीआरसी सभागार में ब्लॉक के 107 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों में पूरा हुआ। शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान और स्कूल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री पोषण उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक पदमेंद्र बिष्ट और मुख्य शिक्षाधिकारी/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा के प्राचार्य विनोद सेमल्टी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी शिक्षा सहित अन्य विषयों से रूबरू कराना है। खंड शिक्षाधिकारी यशवीर सिंह रावत ने कहा कि आईएफएलएन का यह प्रशिक्षण निपुण भारत के तहत सभी शिक्षकों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डा. विनोद कुमार यादव व विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूली बच्चों में भाषा व अंकों के प्रति समझ पैदा कर रुचि बढ़ानी है। इस मौके पर नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य विश्वनाथ बेंजवाल, प्रशिक्षक बीबी सेमवाल, संजय बंसल, देवानंद गैैरोला, रणवीर सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह बजवाल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *