Fri. Nov 1st, 2024

न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साउदी दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 300, वनडे में 200 और टी20 में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी साउदी चौथे स्थान पर आ गए हैं।

इस मैच में साउदी ने अपने 10 ओवर में 73 रन देकर तीन विकेट झटके। साउदी वनडे में अब तक 202 विकेट ले चुके हैं।

साउदी ने छुआ जादुई आंकड़ा
टिम साउदी ने टेस्ट में 347 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे में उनके नाम 202 विकेट हैं। टी20 में साउदी अब तक 134 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा साउदी न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट डेनियल विटोरी ने लिए हैं। उनके नाम 297 विकेट हैं। वहीं, कायल मिल्स इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। मिल्स ने 240 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद क्रिस हैरिस के नाम 203 विकेट हैं। वहीं, टिम साउदी 202 विकेट के साथ चौथे और क्रिस क्रेन्स 200 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउदी 
टिम साउदी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 107 टी20 मैच में 134 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट रहा है। गेंदबाजी में उनका औसत टी20 में 23.72 का और इकोनॉमी रेट 8.16 का रहा है। वह टी20 क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने ऐसा किया था।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाज मैच विकेट इकोनॉमी
टिम साउदी (न्यूजीलैंड) 107 134 8.16
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 109 128 6.83
राशिद खान (अफगानिस्तान) 74 122 6.25
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) 88 111 8.03
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 84 107 7.42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *