गन्ना सेंटर में घटतौली पर किसानों ने काटा हंगामा, सेंटर प्रभारी निलंबित

जसपुर। गन्ना सेंटर पर घटतौली होने पर किसानों ने हंगामा किया। विधायक आदेश चौहान को घटना की जानकारी दी। विधायक की शिकायत पर नादेही चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने सेंटर इंचार्ज को तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया।
रामनगर वन गांव में नादेही चीनी मिल का गन्ना क्रय सेंटर है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गन्ना क्रय सेंटर पर कई दिन से लगातार गन्ने की घटतौली की जा रही है। बृहस्पतिवार को एक किसान गन्ने की गाड़ी लेकर गन्ना सेंटर पहुंचा, किसान को घटतौली होने का शक हुआ। उसने अन्य किसानों को बुलाकर गन्ने की गाड़ी को दोबारा तुलवाने के लिए कहा। सेंटर इंचार्ज के आनाकानी करने पर किसानों ने विधायक आदेश चौहान को घटना की सूचना दी और मौके पर बुलाया। विधायक ने गन्ने की गाड़ी को फिर से तुलवाया तो दोनों बार की तोल में अंतर आया। किसानों का हंगामा बढ़ता देख सेंटर इंचार्ज फरार हो गया।
विधायक ग्रामीणों को लेकर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश के पास पहुंचे। मिल प्रधान प्रबंधक को घटनाक्रम की जानकारी दी। मिल प्रधान प्रबंधक ने गन्ना सेंटर इंचार्ज पवन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर अनिल कुमार को तैनात किया गया है। विधायक चौहान ने बताया कि प्रधान प्रबंधक ने सेंटर इंचार्ज चौहान को निलंबित कर उनके स्थान पर अनिल चौहान को तैनात कर दिया है। इस अवसर पर गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, हिमांशु नंबरदार, खेमानंद, श्यामवीर सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, सोनू सिंह, दुष्यंत कुमार, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, भूदेव सिंह, मोखी सिंह, रणवीर सिंह, किरण कुमार आदि उपस्थित रहे।