ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल, रुद्रपुर, रामनगर विजेता रहे
काशीपुर। एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान के प्रांगण में कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिनी अंतर महाविद्यालय ड्रॉप रोबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके शर्मा, कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. नीरज आत्रेय, संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्थापक स्व. गुड़िया व मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ट्रिपल वर्ग में प्रथम मैच राजकीय महाविद्यालय रामनगर और डीएसबी कैंपस नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल जीता। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर और एमबी पीजी हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें रुद्रपुर विजयी रहा। इसी वर्ग का अंतिम मुकाबला रुद्रपुर व नैनीताल के मध्य खेला गया। रुद्रपुर ने नैनीताल को हराकर फाइनल जीता।
डबल वर्ग में पहला मैच रामनगर और नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर जीता। दूसरा मुकाबला रुद्रपुर और रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर की टीम जीती। आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी ने बताया कि इसके बाद एकल वर्ग की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। संचालन संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, असिस्टेंट प्रो. पंकज रावत और क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने किया। इस दौरान हाजी कमर आलम, ड्रॉप रोबॉल के राष्ट्रीय निर्णायक अमन कुमार, वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव चौधरी, हॉकी एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, संजय कचौड़िया, रीता कचौड़िया, यथार्थ आत्रेय, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार आदि मौजूद रहे