Tue. Apr 29th, 2025

दक्षिण कोरिया के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेलने पर संशय, पुर्तगाल के अभ्यास सत्र से रहे

पुर्तगाल की टीम ने कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के नॉकआउट राउंड में अपनी जगह बनाने ली है। अब उसे अपने अंतिम ग्रुप मैच में दो दिसंबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलना है। उस मैच में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेलने पर संशय है। उन्होंने बुधवार को अपनी टीम के साथियों के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। वह इस विश्व कप के दो मैचों में एक गोल कर चुके हैं।

रोनाल्डो के अभ्यास नहीं करने पड़ने पर पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह खास तरह से रिकवरी में लगे हैं। रोनाल्डो ने घाना के खिलाफ टीम के पहले मैच में पेनल्टी पर गोल किया था। पुर्तगाल ने अपने दूसरे मैच में उरुग्वे को 2-0 से हराकर अंतिम-16 के लिए क्वालीफाई किया। इसमें रोनाल्डो ने एक गोल का दावा किया था, लेकिन गेंद ने उन्हें नहीं छुआ था। गोल उनके साथी ब्रुनो फर्नांडिस के नाम पर दर्ज हुआ।

शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक अंक उन्हें शीर्ष स्थान पर रख सकता है। अगर घाना अगर मैच तीन गोल के अंतर से जीत लेता है तो पुर्तगाली टीम दूसरे स्थान पर रह सकती है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि पुर्तगाल के प्रशिक्षण सत्र में 21 वर्षीय स्ट्राइकर गोंजालो रामोस अभ्यास कर रहे थे। वह रोनाल्डो की अनुपस्थिति में खेल सकते हैं।

बुधवार को रोनाल्डो और सऊदी अरब के क्लब अल-नासर से जुड़ी खबरें सामने आईं। इसमें कहा गया कि सऊदी क्लब ने उन्हें ढाई साल के लिए टीम से जुड़ने का प्रस्ताव भेजा है। स्पेन के अखबार के मार्का के मुताबिक, रोनाल्डो को 500 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) का ऑफर मिला है। अगर रोनाल्डो करार कर लेते हैं तो उन्हें प्रत्येक सीजन के लिए 200 मिलियन डॉलर मिलेंगे। रोनाल्डो अपनी पूर्व टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के पिछले सप्ताह अपना अनुबंध समाप्त करने के बाद एक नई टीम की तलाश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *