सुभाषनगर एवं नवोदयनगर में जलसंस्थान करेगा पेयजल आपूर्ति
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रांतर्गत सुभाषनगर एवं नवोदयनगर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों से सुभाषनगर एवं नवोदयनगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करने वाली समितियों की तीन दिन में ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शिवालिक नगरपालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर एवं नवोदयनगर की पेयजल की समस्या उठाई। कहा कि वार्ड नंबर-5 और 7 में पानी की व्यवस्था के लिए जमीन की जरूरत है। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि इन वार्डों में जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। डीएम ने वार्ड नंबर-5 और 7 व 13 की खसरा सीमा को चिह्नित करने के एसडीएम को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान मदन सेन, ईई लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियंता विद्युत एसके सहगल, ईई विद्युत अरविंद कुमार, उप प्रबंधक बीएचईएल मंगल सिंह मुंडा, प्रबंधक बीएचईएल विवेक कुमार यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे