जापान ने किया स्पेन का शिकार, कोस्टा रिका ने जर्मनी का खेल बिगाड़ा
जापान ने विश्वकप में अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए अपने अंतिम ग्रुप मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर नाकआउट चरण में जगह बनाई। वहीं कोस्टा रिका से ड्रा खेलने के साथ ही चार बार की विश्व चैंपियन जर्मनी को एक बार फिर पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा। रूस में खेले गए विश्वकप में भी खिताब बचाने उतरी जर्मनी की टीम नाकआउट में पहुंचने में नाकाम रही थी। ग्रुप-E से जापान के अलावा स्पेन भी अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रहा
अपने पहले ही मैच में जर्मन टीम को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली जापान ने अल रेयान के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की। युवा सितारों से सजी स्पेन की टीम ने 11वें मिनट में ही जापान पर बढ़त बना ली थी। अल्वारो मोराता ने सेसार के क्रास पर हेडर लगाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई
पहले हाफ तक स्पेन ने जापान पर दबदबा बनाए रखा, लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह एशियाई टीम के नाम रहा। 48वें मिनट में रित्सु डोआन ने जुनया के पास पर शानदार किक लगाते हुए टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी। तीन मिनट ताओ तनाका ने एक और गोल किया, लेकिन रेफरी ने इसे आफसाइड करार दिया। इसके बाद वार रिव्यू के बाद रेफरी ने गोल दिया तो मैदान पर जापान के दर्शक खुशी से जूम उठे। यही गोल निर्णायक साबित हुआ और जापानी टीम लगातार दूसरी बार अंतिम-16 में पहुंची।
जर्मनी जीत के बावजूद बाहर
चार बार की विश्व चैंपियन जर्मनी जीत के बावजूद नाकआउट दौर में जगह नहीं बना सकी। अल खोर के अल बायत स्टेडियम में जर्मनी ने एक चैंपियन टीम की तरह खेल दिखाया और कोस्टा रिका को 4-2 के अंतर से हराया। हालांकि इसके बावजूद जर्मनी की टीम अगले दौर में नहीं पहुंच सकी क्योंकि तीन मैचों में उसके चार अंक रहे, लेकिन गोल अंतर के चलते स्पेन ने नाकआउट में क्वालीफाई किया। जर्मनी के लिए काई हावर्टेज ने दो और सर्ज ग्नेब्री और निकोलास फ्यूलबर्ग ने गोल किए। कोस्टा रिका के लिए येल्सतीन तेजेदा और जुआन वर्गेज ने गोल किए