अवैध खनन पर 10.68 लाख का जुर्माना
गरमपानी (नैनीताल)। बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन मिलने पर अलग-अलग स्टोन क्रशर मालिक और अवैध भंडारण करने वाले लोगों पर 10.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राजस्व और खनन विभाग की टीम के साथ छापा मारने पहुंचे कोश्याकुटोली एसडीएम राहुल साह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एसडीएम साह ने बताया कि अवैध भंडारण पाए जाने पर बेतालेश्वर महादेव स्टोन क्रशर तल्ली सेठी पर 4.8 लाख, मोहन चंद्र नैनवाल के भंडारण मझेड़ा पर अवैध पत्थर पाए जाने पर 2.48 लाख और बेतालेश्वर स्टोन एवं कंस्ट्रक्शन पर अवैध भंडारण और सीसीटीवी पर अनियमितताएं मिलने पर 3.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, विनोद बाराकोटी, राजस्व उपनिरीक्षक भुवन जोशी, कपिल कुमार, आशा सक्सेना भी मौजूद रहीं