Sat. Nov 23rd, 2024

कोहरे के चलते सात घंटे देरी से पहुंच रही ट्रेनें

इन दिनों कई ट्रेनें कोहरे के कारण समय से नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे ने एक दिसंबर 2022 से तीन मार्च 2023 तक 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रविवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें एक से सात घंटे की देरी से पहुंची। रविवार सुबह लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी कोहरा छाया रहा। जालंधर सिटी से दरभंगा जाने वाली अंतोदय एक्सप्रेस एक घंटे, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस एक घंटे, हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी एक्सप्रेस सात घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस एक घंटे और अमृतसर से देहरादून जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।

धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस सात घंटे, जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे, दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे और जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में यात्रियों को ठंड में बैठकर ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक एसके तिवारी ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *