रुद्रपुर। गंगापुर गांव में अनियंत्रित होकर एक कार तालाब में घुस गई। वहां से गुजर रहे किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार तीन युवकों को बमुश्किल बाहर निकाला। इसके बाद कार सवार तीनों युवक वहां से फरार हो गए।
किच्छा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला रात करीब नौ बजे गणेशपुर गांव से एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि गंगापुर गांव के किनारे बने तालाब में एक कार पानी में घुसी हुई है और उसमें तीन लोग सवार हैं। आननफानन विधायक ने अपनी कार रोकी और अपने साथियों की मदद से पास के ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकलवाया। तीनों युवक जमीन पर आने के बाद फरार हो गए।
चर्चा है कि कार में सवार तीनों युवक पहाड़ के रहने वाले हैं और वह किसी समारोह में आए थे। बताया जा रहा है कि कार सवार किसी वाहन को टक्कर मारकर तेज रफ्तार में जा रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई। सूत्रों का कहना है कि कार में सवार युवक नशे में धुत थे। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने कहा कि कार सवार युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मंगलवार को जेसीबी के जरिये कार को तालाब से बाहर निकाला जाएगा।