तीन हजार की आबादी को जोड़ने वाली मानाउ-चौना सड़क पर जल्द होगा डामरीकरण
अल्मोड़ा। सोमेश्वर ब्लॉक के सात से अधिक गांवों की 3000 से अधिक की आबादी को जोड़ने वाली मानाउ-चौना सड़क पर जल्द डामरीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग को इसके लिए डेढ़ करोड़ से अधिक की धनराशि मिल चुकी है।
सोमेश्वर ब्लॉक में मानाउ, कोटली, सेलाखान, चौना सहित सात से अधिक गांवों को जोड़ने के लिए करीब दो साल पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन डामरीकरण न होने से यहां की तीन हजार की आबादी को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। ग्रामीण किसी तरह जान जोखिम में डालकर इस पर आवाजाही कर रहे थे। अब ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। लोनिवि के मुताबिक जल्द ही सड़क पर डामरीकरण होगा। इसके लिए 1,87,14000 रुपये मिल चुके हैं।
चालक वाहनों के संचालन से करते हैं परहेज
अल्मोड़ा। डामरीकरण न होने से चालक इस सड़क पर वाहनों के संचालन से परहेज कर रहे हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क का निर्माण को किया गया। लेकिन वाहनों का संचालन न होने से उनके लिए इसके कोई मायने नहीं है। कहा अब डामरीकरण होने से उनकी परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।
कोट- सड़क पर डामरीकरण के लिए बजट मिल चुका है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा।
भावना पंत, एई, लोनिवि, अल्मोड़ा