पीजी प्री:अब दस्तावेजों का सत्यापन 12 तक
सीकर राज्य के गवर्नमेंट कॉलेजों में सत्र 2022-23 के तहत पीजी प्रीवियस में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर चल रहे ऑनलाइन प्रवेश के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अभ्यर्थी मूल दस्तावेजों का सत्यापन 12 दिसंबर तक करवा सकेंगे। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 15 दिसंबर को होगा। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक अकादमिक ने सभी प्राचार्य को ये निर्देश जारी किए हंै।