Tue. Apr 29th, 2025

औचक निरीक्षण:4 स्वास्थ्य केंद्राें के इंचार्ज ड्यूटी से गायब मिले दादिया में अवधिपार दवाओ का स्टाॅक मिला

सीकर आरसीएचओ ने गुरुवार काे पांच स्वास्थ्य केंद्राें समेत कूदन बीसीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज ड्यूटी से गायब मिले। बाकी डाॅक्टर की भी गैर हाजिरी मिली। स्टाफ बिना यूनिफॉर्म मिला। दादिया पीएचसी पर अवधिपार दवा का स्टाॅक मिला। बीसीएओ कूदन ऑफिस में स्टाफ बिना सीएल स्वीकृत छुट्टी पर मिला। मूवमेंट रजिस्टर भी ऑफिस से गायब था।

आरसीएचओ डॉ. राजीव ढाका ने गुरुवार को पीएचसी दादिया का औचक निरीक्षण किया। पीएचसी की डॉ. अर्चना महला गैर हाजिर मिली। डाॅक्टर और स्टॉफ का ड्यूटी चार्ट नहीं बना हुआ था। पीएचएस सुमित्रा गढ़वाल के उपस्थिति रजिस्टर में ट्यूर लगा हुआ था। फोन पर जानकारी लेने पर घर पर होना बताया।

पीएचसी पर स्टॉफ यूनिफॉर्म में नहीं मिला। यहां अवधि पार दवाइयां भी मिली। पीएचसी दौलतपुरा में डॉ. विनोद कुमार बिना बीसीएमओ काे सूचना दिए गैर हाजिर थे। दवा पर्चियों पर बीमारी का ना तो नाम लिखा था ना ही चिकित्सक के हस्ताक्षर थे। बीसीएओ कार्यालय के निरीक्षण में स्टॉफ बिना सूचना अनुपस्थित था।

उपस्थिति रजिस्ट्रर के कॉलम में सीएल लगी थी। लेकिन बिना स्वीकृति के सीएल लगा रखी थी। इससे संबंधित प्रार्थना पत्र भी नहीं था। आफिस की सूचना सहायक निर्मला धाबाई, एमपीडब्ल्यू गिरधारी सिंह, वार्ड बॉय महावीर प्रसाद गैर हाजिर मिले। गोपाल वाल्मिकी छह दिन से मिले। आरसीएचओ डॉ. राजीव ढाका का कहना है कि निरीक्षण में गंभीर लापरवाही मिली है। ड्यूटी से गायब डाॅक्टराें और स्टाफ काे नाेटिस इश्यू किए है। लापरवाह डाॅक्टराें और स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ऑक्सीजन सिलेंडर खाली मिले : सीएचसी तारपुरा और कूदन के इंचार्ज ड्यूटी से गायब मिले। दाेनाें स्वास्थ्य केंद्राें के बाकी डाॅक्टर भी ड्यूटी पर नहीं आए। तारपुरा में इंचार्ज डाॅ. रणजीत मूंड, डाॅ. ऋचा, डाॅ. युधिष्ठर शेखावत, डाॅ. हिना गाेयल गायब थे। ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली मिले। कूदन सीएचसी के डाॅ. प्रताप भी ड्यूटी पर नहीं मिले। डाॅ. गरिमा भी गैर हाजिर मिली। निरीक्षण में सीएचसी कोलिडा में प्रभारी अधिकारी को मिसिंग डिलीवरी व मिसिंग टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *