मांग:खेलो इंडिया में खेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग
सीकर लोकसभा क्षेत्र के बावड़ी, खंडेला में स्थित साई सेंटर को खेलो इंडिया के अंतर्गत सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।ताकि सीकर के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें। सांसद ने बावड़ी, खंडेला में स्थित साईं सेंटर को खेलो इंडिया स्कीम में बदलकर बास्केटबॉल, एथेलिटिक्स एवं फुटबॉल नर्सरी विंग की मांग की। सीकर जिला स्टेडियम में केंद्र सरकार द्वारा सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की मांग की। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा, उनके लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। बेहतर सुविधाएं मिले तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार हो सकता है।