शिक्षिका नहीं होने पर अब डीईओ ही पढ़ाएंगे रसायन विज्ञान
अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को डीईओ माध्यमिक रसायन विज्ञान पढ़ाएंगे। विद्यालय में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता नहीं होने पर छात्राओं ने जिलाधिकारी से शिक्षक की तैनाती की गुहार लगाई थी।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला निरीक्षण के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंचे। यहां छात्राओं ने रसायन विज्ञान की शिक्षिका नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित होने की बात जिलाधिकारी से कही जिस पर जिलाधिकारी ने डीईओ माध्यमिक नरेश शर्मा को छात्राओं की समस्या सुलझाने के लिए कहा। फिलहाल कोई शिक्षक नहीं होने पर डीईओ माध्यमिक नरेश शर्मा ने स्वयं छात्राओं को रसायन विज्ञान पढ़ाने की बात कही। नरेश शर्मा पहले रसायन विज्ञान के प्रवक्ता रह चुके हैं।