कलेक्टर ने कहा:अधिकारी बैंकों के साथ समन्वय कर लोगों को लाभ दें
सीकर जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी), जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर ने आधारभूत आंकड़ों की प्रगति तथा ऋण जमा अनुपात एवं बैंकिंग मापदंडों, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं तथा जिले में वित्तीय समावेशन की समीक्षा कर बेहतर प्रगति करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तत्व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वितरित व्यक्तिगत ऋण डीआईसी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना अनुजा निगम, डेयरी केसीसी, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन व एग्रोप्रोसेसिंग योजना के तहत मिलने होने वाले ऋण की समीक्षा कर विभाग के अधिकारियों को बैंकों के साथ समन्वय बनाकर प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। यादव ने इस दौरान सीकर जिला संभाव्यतायुक्त ऋण योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पुस्तिका का विमोचन भी किया। बैठक में सहायक महाप्रबंधक आरबीआई अभिषेक दीक्षित, एलडीएम ताराचंद परिहार, डीडीएम नाबार्ड एमएल मीना उपनिदेशक कृषि हरदेव सिंह बाजिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।