भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करने होंगे विकास कार्य-आयुक्त
मेरठ ।आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 मेरठ के निदेशक मंडल की 24वीं बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त द्वारा बैलेंस शीट का अवलोकन किया गया तथा यूपीएसआरटीसी के आय-व्यय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व राजस्व को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने टीओडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रहे चार आरआरटीएस प्रोजेक्ट स्टेशन तथा उसके आसपास के क्षेत्र को विकसित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि हमें भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये विकास कार्य करने होंगे। इसके अलावा शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए नो-ई रिक्शा जोन तथा वेंडर जोन बनाए जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीओडी प्रोजेक्ट को देखने व उसका अध्ययन करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।