माराडोना और पेले के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर मेसी, रविवार को खेलेंगे आखिरी विश्व कप मैच
अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ‘ड्रीम फाइनल’ में पहुंच चुके हैं। मंगलवार को क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। इसके साथ ही आठ साल बाद टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आठ साल पहले भी मेसी की ही कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें जर्मनी के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और मोरक्को के बीच विजेता टीम से होगा।
मेसी रविवार को फाइनल के रूप में अपना आखिरी विश्व कप मैच खेलने जा रहे हैं। क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बाद मेसी ने कहा कि यह फाइनल उनका अंतिम विश्व कप मैच होगा। विश्व कप की ट्रॉफी को पाने के लिए मेसी ने कई वर्षों से सपना देखा था और अब उनके पास अपने सपने को पूरा करने के लिए यह आखिरी मौका होगा। इसके साथ ही वह हमवतन दिवंगत डिएगो माराडोना और ब्राजील के पेले जैसे महान खिलाड़ी बनने से भी एक कदम दूर खड़े हैं।