लियोनल मेसी के चमत्कार ने अर्जेंटीना के कोच की आंखों में लाए आंसू, कप्तान को पकड़ रोने लगे स्केलोनी
अर्जेंटीना ने फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली। उसने मंगलवार रात (13 दिसंबर) को पिछले बार की उप-विजेता टीम क्रोएशिया के खिलाफ 3-0 से शानदार जीत हासिल की। पूरी दुनिया में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए यह एक भावनात्मक रात थी। इस सदी में अर्जेंटीनी प्रशंसकों के सबसे बड़े नायक लियोनल मेसी ने सेमीफाइनल में जादुई प्रदर्शन किया। उनके खेल को देककर टीम के कोच लियोनल स्केलोनी भी भावुक हो गए और रोने लगे।
लियोनल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। वह अर्जेंटीना के लिए विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। मेसी ने गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उनका यह पांचवां विश्व कप है और उन्होंने कुल मिलाकर अब तक 11 गोल दागे हैं। बतिस्तुता ने विश्व कप में 10 गोल दागे थे। मेसी ने जैसे ही यह गोल किया, डग आउट में बैठे कोच स्केलोनी खामोशी से बैठ गए। वह अन्य लोगों की तरह उछल नहीं रहे थे। कुर्सी पर बैठे स्केलोनी की आंखें भर आईं। उन्होंने थोड़ा पानी पिया।