वार्षिक खेल समारोह: संध्या और प्रकाश बने चैंपियन

हल्द्वानी। स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित एमबीपीजी कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। खेल समारोह में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। बालिका वर्ग में एमए प्रथम सत्र योग की छात्रा संध्या नेगी और बालक वर्ग में बीए प्रथम सेेमेस्टर के छात्र प्रकाश भट्ट ओवरऑल चैंपियन बने। 10000 मीटर दौड़ में बीए प्रथम सेमेस्टर के नीरज बिष्ट प्रथम रहे।
बुधवार को अंतिम दिन दौड़, लंबी कूद, ऊंची, भाला फेंक, त्रिकूद, रिले दौड़, गोला फेंक आदि खेल हुए। विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने 10 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर दूसरे दिन के खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, डॉ. संजय खत्री, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. नवल लोहनी, डॉ. गोविंद बोरा, डॉ. अमित सचदेवा, डॉ. कमला पंत, डॉ. रेखा जोशी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियन का प्रदर्शन
बालिका वर्ग
संध्या नेगी- लंबी कूद, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर 20 अंक अर्जित किए।
प्रकाश भट्ट- 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस में प्रथम और 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 18 अंक दर्ज किए