अपनी खतरनाक गेंदबाजी के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया ‘गेम प्लान’, सफलता के पीछे रहा यह बड़ा कारण
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी. टीम इंडिया को ड्राइवर सीट पर पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज सिराज ने कहा कि प्लान स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने का था.
सिराज ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सफलता के पीछे कारण एक ही है और वह यह है कि उन्हें एक ही जगह पर स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी थी. सिराज ने नौ ओवर में मात्र 14 रन पर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को नेस्तनाबूत कर दिया
उन्होंने कहा, “मेरी योजना यही थी कि गेंद को लगातार एक ही जगह डालूं क्योंकि पिच ऐसी है कि यदि आप ज्यादा कुछ करने की कोशिश करेंगे तो आप रन लुटा बैठेंगे. मैंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की जिससे मुझे सफलता मिली.”
सिराज ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि यदि आप स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं तो बेहतर होगा क्योंकि गेंद नीची रह रही है और स्पिनर को कुछ टर्न भी मिल रहा है. एक तेज गेंदबाज होने के नाते मेरा मानना है कि स्टंप टू स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने से पगबाधा और बोल्ड होने के ज्यादा मौके मिलते हैं.
भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 133 रन पर अपने आठ विकेट गंवाकर गहरे संकट में फंसा हुआ है.
गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 404 रन बनाए. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 86 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों का योगदान दिया